सीवान : प्यार में पागल अपने प्रेमिका से रात में मिलने आना एक आशिक को भारी पड़ गया. मजनूं को संदेहास्पद स्थिति में देख ग्रामीणों ने उसकी जम कर धुनाई कर डाली. बाद में सड़क के किनारे कराह रहे घायल मजनूं को पुलिस ने रेफरल अस्पताल में पहुंचा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचरुखी थाने के मल्लूपुर निवासी जीतन यादव रविवार की मध्य रात्रि अपनी प्रेमिका से मिलने भागर गांव आया था. इसी दौरान गांव के कुछ लोग उसे देख लिये व संदिग्ध समझ पिटायी करना शुरू कर दी.
मार खाने से उक्त युवक का सर फट गया. इधर युवक के मारपीट में घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. इधर गांव में इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. घटना की सूचना युवक के घरवालों को दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें :बोतल नहीं, केन के बीयर पीने के शौकिन हैं बिहार के चूहे, …जानें क्या है मामला?