सीवान : बिहार में सीवान के गुरुवार को दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के साथ उसके ससुर ने सरेआम मारपीट की. घटना के बाद घायल शिक्षिका को लोगों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ.
शिक्षिका इंदु देवी ने बताया कि टिकुलिया गांव के रामप्रवेश राम के पुत्र सत्येंद्र राम से उसकी शादी हुई. परिवार ने बराबर कलह होने के कारण वह मैरवा में किराये पर एक कमरा लेकर रहती है और वहीं से प्रतिदिन विद्यालय में ड्यूटी करने आती है. प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी शिक्षिका मैरवा से अपने विद्यालय पहुंची ही थी कि उसके ससुर रामप्रवेश राम ने लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. शिक्षिका ने बताया कि लोगों की सहायता से उसका प्राथमिक उपचार हुआ है और एक्सरे कराने के लिए उसे सीवान रेफर किया गया है.