सीवान:बिहार के सीवान में नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला में शाम के समय घर के बाहर मोबाइल से बात कर रही एक युवती को महंगा पड़ गया. एक बाइक सवार युवक झपटा मार कर युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया. उसके बाद युवकी उसी नंबर से युवती के सहेलियों को फोन कर रोज परेशान कर रहा है. इस बात की शिकायत लेकर थाना पहुंची युवती की पुलिस ने एक न सुनी. इसके बाद मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ युवती ने अपना नंबर बंद करा दिया.
इस मामले में युवती ने एसपी नवीन चंद्र झा को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि वह एक संस्थान में काम करती है. शुक्रवार को मोहर्रम की छुट्टी थी. इसलिए वह घर पर ही थी. शाम में वह अपनी सहेली से बात करने के लिये घर के बाहर बात कर रही थी. उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आया और उसके हाथ से झपटा मार कर मोबाइल छीन कर फरार हो गया. पीड़िता ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन लाइट नहीं होने के कारण अंधेरा का फायदा उठा कर युवक बाइक से भाग निकला.
इसकी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दिया तो परिजनों ने थाना पहुंच कर शिकायत किया. लेकिन, थाना से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उधर, युवक पीड़िता के बहन के नंबर पर फोन कर अश्लील बात कर रहा है. इसके अलावा सहेलियों के साथ रिश्तेदारों के यहां भी फोन कर रहा है. इसको लेकर एसपी नवीन चंद्र झा से कार्रवाई करने की मांग की है.