Advertisement
…जब ट्रेन की बोगी से टकराने लगा विद्युत पोल, शॉर्ट सर्किट से निकलने लगी चिनगारी, बर्निंग ट्रेन होने से बची लखनऊ-बरौनी
सीवान : जीरादेई-सीवान स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 395/16 पर स्थित रेल विद्युतीकरण के पोल का गायरॉड तार चोरों ने काट दिया. इसी बीच 15204-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के आ जाने से चोर भाग निकले. गायरॉड के कटने से विद्युत पोल टेढ़ा हो गया. इससे ट्रेन की बोगी पोल से टकराने लगी और शाॅर्ट करने से चिनगारी […]
सीवान : जीरादेई-सीवान स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 395/16 पर स्थित रेल विद्युतीकरण के पोल का गायरॉड तार चोरों ने काट दिया. इसी बीच 15204-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के आ जाने से चोर भाग निकले. गायरॉड के कटने से विद्युत पोल टेढ़ा हो गया. इससे ट्रेन की बोगी पोल से टकराने लगी और शाॅर्ट करने से चिनगारी निकलने लगी. हालांकि चालक की सूझबूझ से ट्रेन रुक गयी और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. इसके बाद चालक ने कंट्रोल को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही सीवान जंक्शन के रेल विद्युतीकरण के पदाधिकारी व रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. साढ़े चार घंटों के प्रयास के बाद लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. इससे अन्य ट्रेनों का भी अावागमन प्रभावित हुआ. इस कारण रात एक बजे से लेकर सुबह 09:45 बजे तक डाउन लाइन की प्रमुख तीन ट्रेनों को गोरखपुर से डायवर्ट कर कप्तानगंज-थावे रूट से चलाया गया. अप लाइन की सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से ही गयीं. इधर, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट मो नौशाद अली खान मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. तार काटने वाले चोरों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने छपरा से खोजी कुत्ते को बुलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
रेल विद्युतीकरण के सेक्शन इंजीनियर गोपाल कुमार की सूचना पर आरपीएफ ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि ने बताया कि सुबह 09:45 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर सामान्य हो गया. उन्होंने बताया कि चोरों ने शुक्रवार की रात करीब 12 और एक बजे बीच घटना को अंजाम दिया. 11:52 बजे एक मालगाड़ी डाउन ट्रैक से गुजरी थी. इसके बाद चोरों ने ओएचई ब्रेक डाउन कर चोरी का प्रयास किया.
चोरों ने रेल विद्युतीकरण पोल का गायरॉड काटा, ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित
परेशान दिखे यात्री, घंटों करना पड़ा इंतजार
गायरॉड कटने से सुबह में आनेवाली बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम एक्सप्रेस, जनसेवा तथा ग्वालियर-बरौनी ट्रेन समय से नहीं पहुंच सकी.
इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बिहार संपर्क क्रांति तथा जनसेवा को गोरखपुर से डायवर्ट कर कप्तानगंज-थावे होकर सीवान लाया गया. इस कारण बिहार संपर्क क्रांति करीब पांच घंटे तथा जनसेवा करीब साढ़े चार घंटे विलंब से सीवान पहुंची. वहीं 15210 अवध-असम एक्सप्रेस सीवान नहीं आयी.
उसे गोरखपुर से कप्तानगंज-थावे-मशरक होकर छपरा के रास्ते चलाया गया. वहीं 11124 ट्रेन मैरवा स्टेशन पर करीब पांच घंटे तक खड़ी रही. वहीं, छपरा से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन करीब ढाई घंटे विलंब से सीवान जंक्शन से गोरखपुर से रवाना हुई. डाउन ट्रैक पर आवागमन ठप होने से मैरवा, जीरादेई, सीवान, दारौंदा, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर यात्री परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement