18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्निंग ट्रेन होने से बची लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

सीवान : सीवान पूर्वोत्तर रेलवे के जीरादेई-सीवान स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 395/16 पर स्थित रेल विद्युतीकरण के पोल का गायरॉड तार चोरों ने काट दिया. इसी बची 15204-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के आ जाने से चोर भाग निकले. गायरॉड के कटने से विद्युत पोल टेढ़ा हो गया. इससे ट्रेन की बोगी पोल से टकराने लगी और […]

सीवान : सीवान पूर्वोत्तर रेलवे के जीरादेई-सीवान स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 395/16 पर स्थित रेल विद्युतीकरण के पोल का गायरॉड तार चोरों ने काट दिया. इसी बची 15204-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के आ जाने से चोर भाग निकले. गायरॉड के कटने से विद्युत पोल टेढ़ा हो गया. इससे ट्रेन की बोगी पोल से टकराने लगी और शार्ट करने से चिंगारी निकलने लगी. हालांकि, चालक की सूझबूझ से ट्रेन रुक गयी और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. इसके बाद चालक ने कंट्रोल को जानकारी दी.

सूचना मिलते ही सीवान जंक्शन के रेल विद्युतीकरण के पदाधिकारी व रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. साढ़े चार घंटों के प्रयास के बाद लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. इससे अन्य ट्रेनों का भी आवागमन प्रभावित हुआ. घटना जीरादेई-सीवान स्टेशन के बीच डाउन लाइन की है. इस कारण रात एक बजे से लेकर सुबह 09:45 बजे तक डाउन लाइन की प्रमुख तीन ट्रेनों को गोरखपुर से डायवर्ट कर कप्तानगंज-थावे रूट से चलाया गया. अप लाइन की सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से ही गयीं.

इधर, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट मोहम्मद नौशाद अली खान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. तार काटने वाले चोरों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने छपरा से खोजी कुत्ते को बुलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. रेल विद्युतीकरण के सेक्शन इंजीनियर गोपाल कुमार की सूचना पर आरपीएफ ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि ने बताया कि सुबह 09:45 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर सामान्य हो गया. उन्होंने बताया कि चोरों ने शुक्रवार की रात करीब 12 और एक बजे बीच घटना को अंजाम दिया. 11:52 बजे एक मालगाड़ी डाउन ट्रैक से गुजरी थी, उस समय किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. इसके बाद चोरों ने ओएचई ब्रेक डाउन कर चोरी का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर चोरों ने गायरॉड को काट दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel