सीवान : नगर थाने के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में शनिवार की सुबह बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी राजेश यादव के घर पर कारबाइन से अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत कायम कर दी. इस फायरिंग में राजेश यादव एवं उनके छोटे भाई व परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. इस घटना के बाद थोड़ी के लिए मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल भी कायम हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाल आपाची गाड़ी पर दो नकाबपोश अपराधी आये तथा राजेश के भाई से पूछे की राजेशवा कहां है.
Advertisement
व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत
सीवान : नगर थाने के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में शनिवार की सुबह बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी राजेश यादव के घर पर कारबाइन से अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत कायम कर दी. इस फायरिंग में राजेश यादव एवं उनके छोटे भाई व परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. इस घटना के बाद थोड़ी के […]
राजेश का भाई ने जैसे ही कहा कि तमीज से बात करो. उसके बाद एक अपराधी ने कारबाइन निकालकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. घर के लोग किसी तरह छुपकर कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल से दो जिंदा तथा तीन फायर गोली के खोखा बरामद की. राजेश यादव ने बताया कि वह राजनीति में है. उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले जेल से कुख्यात अपराधकर्मी रईस खान ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
इस संबंध में उसने नगर थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया. पुलिस ने इस मामले में राजेश यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस भी जमीन व पुरानी रंजिश को मान घटना की जांच में कर रही है. वहीं गोलीबारी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. पुलिस की माने तो राजेश का भी अापराधिक इतिहास है. कुछ ही दिन पूर्व शराब के मामले में वह जेल से बाहर निकला है और शराबबंदी को देख उसका जमीनी कारोबार की ओर हो गया था.
पुलिस ने मौके से दो खोखे को किया बरामद
बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कारबाइन से किया हमला
पुलिस जमीन विवाद व पुरानी रंजिश को घटना का कारण मान जांच में जुटी
बयान लेने पहुंची पुलिस को परिजनों ने बैरंग लौटाया
शव के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप
एमएच नगर थाना क्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर के समीप बुधवार को हुई दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी मुन्ना की हत्या के बाद शव के साथ पुलिस के अमानवीय व्यवहार का फोटो वायरल होने के बाद एमएच नगर पुलिस विवादों में घिर गयी है. चौतरफा पुलिस की आलोचना हो रही है. हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली विवादास्पद रही है.
वायरल फोटो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिस शव को पैर पकड़कर ले जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस हत्या के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते ही आनन-फानन में शव को एक पिकअप में जैसे-तैसे रखकर सीवान भेज दिया. परिजन भी एमएच नगर पुलिस की कार्यशैली से काफी क्षुब्ध है.
पुणे में सीवान के एक युवक की गयी जान
जन आंदोलन के सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है कुपोषण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement