सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाइवे पर चार सितंबर को हुए छेड़खानी का मामला उग्र रूप ले लिया. इसको लेकर सीवान से दुकान बंद कर जा रहे एक युवक को छेड़खानी करने वाले आरोपितों ने बिंदुसार बुजुर्ग में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में घायल जय कुमार तिवारी ने महादेवा ओपी में आवेदन देकर पांच को नामजद किया है.
आवेदन में कहा है कि देर संध्या मैं अपनी दुकान बंद कर अपने गांव आकोपुर जा रहा था. उसी समय बाइपास तीन मुहानी के पास पहुंचा तो बिंदुसार बुजुर्ग का गुफरान एक दर्जन लोगों को लेकर खड़ा था. उसने जोर से बोला कि इसकी बाइक छिन लो और इसको जान से मार दो. यह बात सुनते ही समीर ने मेरे सर पर लोहे के रॉड से हत्या करने की नियत से वार कर दिया. जिससे मेरा सिर फट गया और मैं वहीं गिर गया. मेरे गिरते ही रिक्की, वसीम मुझे मारने लगे.
जब मेरे गांव के लोग बचाने आये तो मोताली भी अपने हाथ में लिये लाठी से उनलोगों के साथ मारपीट करने लगा. जिससे सन्नी तिवारी, सुमीत तिवारी, गौरव तिवारी का सिर फट गया. हल्ला होने के बाद सभी वहां से भाग निकले, तब जाकर हमलोगों सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपनी जान बचा कर घर आये.
आवेदन में जय कुमार तिवारी ने कहा है मेरे गांव की लड़कियां हाकाम हाइवे होकर सीवान पढ़ने जाती है. उसी दौरान यह लड़कियों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते है. उनके नहीं बोलने पर भी ये सब अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करते है. जिसको लेकर मैंने चार सितंबर को विरोध किया था. इसी को लेकर मेरे साथ मारपीट की गयी है.