सीवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से गुजर रही स्टेट हाईवे-73 पर कोड़र पुल पर मंगलवार की सुबह सीवान डीएसपी के वाहन को सामने से आ रही मिनी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में डीएसपी नवीन मिश्रा, उनका अंगरक्षक दिलीप कुमार व चालक राकेश कुमार रौशन के साथ पिकअप पर सवार सारण जिले के तरैया थाने के बेलहरी निवासी घायल मंट़ु राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद मैक्सिमो का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल डीएसपी सहित अन्य लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई शशिचंद्र प्रभाकर, अरविंद कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल सभी लोगों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीवान सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में घायल डीएसपी नवीन मिश्रा ने बताया कि वे अपनी गाड़ी से एक आवश्यक कार्य से पटना जा रहे थे. बसंतपुर थाने के कोड़र पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही मैक्सिमो गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गलत साइड में आकर हमलोगों के गाड़ी में धक्का मार दिया. उन्होंने बताया कि चालक व अंगरक्षक को भी गंभीर चोट लगी है. इधर घायल अंगरक्षक व चालक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से डीएसपी के वाहन व मिनी पिकअप को थाने लाई. पुलिस मिनी पिकअप के चालक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.