सीवान : स्थानीय अस्पताल रोड के बड़हरिया बस स्टैंड के समीप गुरुवार को अपराह्न करीब 12:30 बजे ट्रैफिक जाम के दौरान पुलिस ने सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अहमद अली की पिटाई कर दी. पुलिस कर्मियों को पता चला कि मार खानेवाला व्यक्ति सदर अस्पताल में मेडिकल अफसर हैं, तो डॉक्टर को मनाने के लिए पुलिसवाले सदर अस्पताल पहुंच गये. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए इंजरी रिपोर्ट बनवा रहे डॉक्टर अहमद अली से पहले तो पुलिस वालों से बकझक हुई. बाद में पुलिस वालों ने जब माफी मांगा, तो डॉक्टर ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय बदल दिया.
डॉ अहमद अली ने बताया कि वह बाइक से सदर अस्पताल सरकारी काम से आ गये थे. बाजार इंडिया के समीप ट्राफिक जाम होने के कारण मैं कतार में खड़ा था. इसी दौरान एक पुलिसवाला डंडा लेकर आया तथा बिना कुछ कहे डंडा चला दिया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे थे. लेकिन, पुलिस वाले उन लोगों को कुछ नहीं बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिसवाले ने प्लास्टिक के डंडे से मारा है. उनकी बाहों में जोर का दर्द हो रहा है. डॉक्टर अहमद अली उपचार कराने के बाद घर लौट गये.