18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखियापति को गोली मारने के मामले में एक महिला समेत चार गिरफ्तार

हसनपुरा : एमएच नगर थाना व प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पायल देवी के पति छोटे लाल साह सह भाजपा मंडल अध्यक्ष को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एएसपी कांतेश मिश्र के नेतृत्व में त्वरित छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें गोपाल […]

हसनपुरा : एमएच नगर थाना व प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पायल देवी के पति छोटे लाल साह सह भाजपा मंडल अध्यक्ष को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एएसपी कांतेश मिश्र के नेतृत्व में त्वरित छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें गोपाल साह, सरीता देवी, मनोज पटेल तथा सनोज पटेल शामिल है. पुलिस ने देर रात घटनास्थल से दो खाली खोखा भी बरामद किया है. इस मामले में मुखिया के भतीजा कृष्णा साह ने स्थानीय थाना में दो महिला समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात नौ बजे मुखिया पति छोटेलाल साह अपने दरवाजे पर थे. तभी उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान मुखिया पति को सिने में गोली लगी है. सूत्रों के अनुसार सनोज ने पहले तीन हवाई फायरिंग की. तत्पश्चात गोली सिने में दाग दी. इस दौरान रोकने के प्रयास में छोटेलाल साह द्वारा एक अंगुली भी घायल हो गयी. परिजनों के अनुसार घायल छोटेलाल साह का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है तथा स्थिति में सुधार है.थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
पिछले सप्ताह दो पक्षों के बीच हुई थी फायरिंग व पत्थरबाजी : पिछले सप्ताह सनोज पटेल द्वारा मुखिया के पड़ोसी जितेंद्र साह के साथ मारपीट व चैन छिनतई के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के पश्चात अगले दिन दोनों पक्षों में फायरिंग व पत्थरबाजी हो गयी थी. जिसमें मनोज पटेल व एक 11 साल के बच्चे को छरा लग गया था. इस मामले में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मुखिया के भतीजा ने कुल नौ लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी : मुखिया के भतीजा कृष्णा साह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दो महिला समेत नौ लोगों को नामजद किया है. जिसमें सनोज पटेल, मनोज पटेल, गोपाल साह, राजु साह, गुड्डु साह, मीना देवी, सरीता देवी, बृजकिशोर साह तथा तारकेश्वर साह शामिल है. अपने बयान में कहा है कि उक्त सभी लोग गोपाल साह के आवास पर थे. इसी बीच हमारे चाचा छोटेलाल के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. इसी बीच गोपाल साह ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर सनोज को बोले कि मुखिया को मार दो. तभी अन्य अभियुक्तों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गये.
मुखियापति पर गोलीबारी को लेकर डीएम से मिला मुखिया संघ : सीवान . जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान के नेतृत्व में मुखिया संघ का एक शिष्टमंडल शनिवार को डीएम सुश्री रंजीता से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुखिया संघ ने कहा है कि उसरी पंचायत के मुखिया पायल देवी के पति सह भाजपा नेता छोटेलाल शाह पर अपराधी द्वारा हत्या करने की नीयत से शुक्रवार की देर संध्या गोली मार दी गयी थी, यह काफी निंदनीय घटना है कि जनप्रतिनिधि भी अपराधियों के निशाने पर आ गये हैं. ज्ञापन में मुखिया संघ ने मुखिया पर हमला करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी करने के साथ मुखिया पति छोटेलाल शाह की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की मांग की गयी. साथ ही मुखिया संघ ने डीएम सुश्री रंजीता से कहा कि मुखिया पति श्री शाह को आर्म्स की लाइसेंस जारी करने की मांग की गयी.
सनोज पर रंगदारी, छेड़खानी, हत्या समेत कई मामले है दर्ज : सनोज पटेल पर स्थानीय थाना एमएच नगर में हत्या, रंगदारी, छिनतई व छेड़खानी जैसे मामले दर्ज है. चार नवंबर 16 में पप्पू पे फोन उसरी से रंगदारी के मामले में ऐन मौके पर व्यवसायियों ने सनोज पटेल की बाइक को उसरी बाजार में फूंक दिया था. एक जनवरी 16 को धनौती हाईस्कूल के निकट पिकनिक के दौरान उत्पन्न विवाद के दौरान घर लौटने पर पत्थरबाजी हो गयी थी. जिसमें चुनचुन देवी नामक महिला की मौत हो गयी थी. जिसमें सनोज जेल गया था. 12 मार्च 18 को महिला से छेड़खानी के मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने उसरी बाजार बंद कर अगजनी व हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें