21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी को लेकर दो गुटों में झड़प

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के जलटोलिया व लकड़ी गांव के रास्ते में मोबाइल चोरी के मामले में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस हिंसक झड़प में थाना क्षेत्र के जलटोलिया निवासी अजहरुद्दीन पर हमलावरों ने चाकू के वार कर दिया. इससे अजहरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चुलाईहाता के एसरार अहमद […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के जलटोलिया व लकड़ी गांव के रास्ते में मोबाइल चोरी के मामले में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस हिंसक झड़प में थाना क्षेत्र के जलटोलिया निवासी अजहरुद्दीन पर हमलावरों ने चाकू के वार कर दिया. इससे अजहरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चुलाईहाता के एसरार अहमद का हाथ टूट गया.

थाना क्षेत्र की लकड़ी दरगाह पंचायत के मुखिया के भतीजे व मो. युनूस के पुत्र अजहरुद्दीन पर हमलावरों ने चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि इस हिंसक झड़प में दूसरे गुट के एसरार अहमद का हाथ टूट गया है. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने दोनों घायलों को सीवान रेफर कर दिया. इस हिंसक झड़प की वजह मोबाइल चोरी बतायी जाती है.

मोबाइल को लेकर पहले दिल्ली में भी विवाद हो चुका है. विदित जलटोलिया निवासी अजहरूद्दीन व चुलाईहाता के एसरार अहमद दिल्ली में मजदूरों को लेकर अपने गांव से कुछ दिन पहले गये थे. वहीं पर अजहरुद्दीन की मोबाइल किसी मजदूर ने चोरी कर ली. इसको लेकर विवाद के बाद आपस में समझौता भी हुआ. लेकिन शुक्रवार की सुबह में इस मामले को लेकर लकड़ी दरगाह व जलटोलिया गांव के रास्ते में दोनों में विवाद हो गया और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में हमलावरों ने अजहरूद्दीन को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. वहीं एसरार का हाथ टूट गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पीड़ित के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. आवेदन पत्र मित्र मिलने पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें