8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा 18 व 21 जनवरी को

बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पदों पर नियुक्ति के लिए 18 व 21 जनवरी को प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी.

– इलेक्ट्रानिक गैजेट के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील प्रतिनिधि, सीवान. बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पदों पर नियुक्ति के लिए 18 व 21 जनवरी को प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी. आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 18 व 21 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा दो-दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर 15-15 केंद्र बनाए गए हैं. विदित हो कि 18 जनवरी को आयोजित होने वाली में दोनों पालियों की परीक्षा में 7728 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं 21 जनवरी को दोनों पालियों की परीक्षा में 7718 अभ्यर्थी बिहार दारोगा की परीक्षा देंगे. पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजकर 30 मिनट तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर एक बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके लिए प्रथम पाली के अभ्यर्थियों को हर हाल में 9:30 बजे तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को दोपहर दो बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा, अन्यथा निर्धारित समयावधि के बाद किसी भी हाल में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने एवं सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे तथा सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी. प्रत्येक अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाएगी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel