22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटीआर पेंडिंग वाले 11 पैक्स से मांगा जायेगा जवाब

जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीद पूरी होने के बाद मिलों से कुटाई कराकर सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को देने का रफ्तार धीमी है.

सीवान: जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीद पूरी होने के बाद मिलों से कुटाई कराकर सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को देने का रफ्तार धीमी है. इसके कारण लगातार समितियों पर को-ऑपरेटिव बैंक का ब्याज की राशि बढ़ रहा है. वहीं जो पैक्स एसएफसी को समय पर सीएमआर उपलब्ध करा दिया है. उनके राशि का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. जिससे वैसे पैक्स अध्यक्ष परेशान है और कार्यालयों का चक्कर लगाते नजर आ रहे है. सीएमआर चावल देने का रफ्तार बढ़े और गेहूं खरीद में भी तेजी आये. इसको लेकर को-ऑपरेटिव बैंक में बैठक भी हुई. बैठक में बिहार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने 40 दिनों से अधिक समय से स्वीकृतादेश जारी होने के बाद भी सीएमआर देने का कार्य पेंडिंग रखने वाले 11 पैक्स को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया था कि बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई,हुसैनगंज प्रखंड के मड़कन, पचरुखी प्रखंड के उखई, सीवान सदर प्रखंड के भंटा पोखर, हसनपुरा प्रखंड के गायघाट, आंदर प्रखंड के आंदर, बड़हरिया व्यापार मंडल, दरौली प्रखंड के डुमरहर बुर्जुग, हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर, नौतन प्रखंड के नरकटिया सहित अन्य पैक्स स्वीकृतादेश जारी होने पर भी धान की मिलिंग नहीं करा रहे है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को दस दिनों से स्वीकृतादेश जारी है. वैसे पैक्स तीन दिनों में धान की कुटाई कराकर चावल एसएफसी को जमा करें नहीं तो विभागीय कार्रवाई होगी. उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया है कि 725 लॉट के लिये स्वीकृतादेश जारी हुआ है और 627 लॉट चावल प्राप्त भी हो गये है. अभी तक 8 लॉट चावल अस्वीकृत कर दिया गया है. कोऑपरेटिव बैंक में आयोजित बैठक में गेहूं खरीद की समीक्षा विस्तार पूर्वक हुई. सभी बीसीओ को निर्देश दिया गया कि गेहूं खरीदने के साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक को एडवाइस भेजा जाए ताकि 48 घंटे के अंदर किसानों को राशि भुगतान किया जा सके. अभी तक 539 किसानों का रजिस्ट्रेशन और 45 किसानों से 136.85 एमटी गेहूं की खरीद पूरी की गयी है. किसानों से चल रहे पंजीकरण का समीक्षा में पाया गया कि आंदर, बड़हरिया, गोरेयाकोठी , हुसैनगंज, महाराजगंज, मैरवा, नौतन, पचरुखी में किसानों का रजिस्ट्रेशन बहुत कम हुआ है. ऐसे प्रखंडों में सभी किसानों का पंजीकरण कैंप लगाकर कराने का निर्देश बीसीओ को दिया गया. साथ ही लियर टाइम फोटो अपलोड करने की बात कही गयी है. प्रबंध निदेशक ने डीसीओ को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में रजिस्ट्रेशन में प्रगति नहीं होता है तो संबंधित बीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करें. गेहूं खरीद की समीक्षा के क्रम में पाया कि भगवानपुरहाट, दरौली और रघुनाथपुर को छोड़कर सभी प्रखंडों में स्थिति खराब है. सभी बीसीओ को गेहूं खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel