सीवान : मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर 38 के आदर्श नगर में रामनाथ साह के घर से दुर्गा मंदिर होते हुए ओसिहर सिंह के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क का शिलान्यास सांसद ओमप्रकाश यादव व नगर सभापति सिंधु सिंह ने किया.
इसका निर्माण नगर पर्षद के द्वारा 6 लाख 81 हजार की लागत से होना है. इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम करते हुए अपना किया हुआ वादा पूरा कर रही है. आज लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी चला रही है. इसका हर कोई लाभ उठा रहा है.
नगर सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. आम लोगों के हित के लिए कई योजनाओं को भी शुरू किया गया है. लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद मीनू देवी, रंजना श्रीवास्तव, सलीम सिद्दीकी पिंकू, राजकुमार, अमित कुमार, पूर्व पार्षद धनंजय सिंह, संतोष यादव, अजय चौधरी, वीरेंद्र साह, संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे.