गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को भर्ती कराया गया सदर अस्पताल में
बस चालक और खलासी व कंडक्टर फरार
सीवान : सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस ‘शान-ए-बिहार’ अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. जिससे इस बस में सवार करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सीवान-तरवारा रोड स्थित नथनपुरा गांव के पास हुई. बताया जाता है कि यात्रियों से भरी यह बस पटना से सीवान के लिए आ रही थी. नाथनपुरा में सड़क पर अनियंत्रित तरीके से बाइक चला रहे एक युवक को बचाने के दौरान बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गयी. बस सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गये.
सभी यात्रियों के मामूली रूप से घायल होने के कारण सभी का स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराया गया. गंभीर रूप से घायल बगौरा गांव के निवासी अश्विनी पाठक एवं उनकी दो पुत्रियों अन्नपूर्णा व अनामिका को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इस बीच बस चालक और खलासी व कंडक्टर फरार बताये जा रहें हैं.
बस में मशरक से सीवान आ रहे एक घायल यात्री अश्विनी कुमार पाठक ने बताया कि नथनपुरा गांव में एक बाइक सवार युवक बहुत ही लहरिया कट बाइक चला रहा था, जो कि बस की चपेट में आ जाता. उसी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गौतम बुद्ध नगर तरवारा थाना पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाल सीवान सदर अस्पताल भेजा.
सकुशल निकले यात्रियों में दहशत कायम
बस दुर्घटना में घायल बसंतपुर थाने के टड़वा बांसुही गांव के राजेश राय, खैरा पटेढ़ा गांव के अनिल सिंह, एटीएम मेकैनिक अमन मिश्रा, अश्विनी कुमार पाठक की पुत्री अर्पणा कुमारी, अनामिका कुमारी इस घटना के बाद दहशत में हैं. वे बार-बार उस मंजर को याद कर सिहर जा रहे हैं.
उनकी मानें, तो जैसे ही बस को पलटते देखा, उनकी हिम्मत जवाब दे गयी. उन्हें खुद के बचने की उम्मीद नहीं थी. सकुशल निकलने के बाद वे बार-बार ईश्वर को याद कर धन्यवाद देते हुए मिले