13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान : हरिशंकर हत्याकांड में बीजेपी नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

सीवान: हरिशकंर हत्याकांड में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है. इस मामले में एसीजेएम छह डीएन भारद्वाज की अदालत ने मनोज सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दियाहै. अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है. इधर वारंट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी […]

सीवान: हरिशकंर हत्याकांड में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है. इस मामले में एसीजेएम छह डीएन भारद्वाज की अदालत ने मनोज सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दियाहै. अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है. इधर वारंट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. गौरतलब हो कि बुधवार को वारंट के आदेश पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रख लिया था. जिस पर गुरुवार को वारंट जारी करते हुए न्यायालय ने कांड के आइओ सह पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को वारंट की कॉपी सुपुर्द कर दिया.

बता दें कि हरिशंकर हत्याकांड में पुलिसिया जांच में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पर आरोप सही साबित होने के बाद जिले के राजनीतिक गलियारे में हलचल सी मच गयी है. इधर पुलिस भी वारंट मिलने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गयी है. गौरतलब, हो कि हरिशंकर की पत्नी ज्योति ने अपने बयान में भाजपा जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी मनोज सिंह पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. साथ ही गवाही के दौरान द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दुबे की अदालत में भी ज्योति ने मनोज सिंह पर साजिश रच पति की हत्या करवाने की बात कही थी. इधर एसपी सौरभ कुमार शाह ने भी इसका संज्ञान लेते हुएजांचकर्ता से मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का दिया था.

यह भी पढ़ें-
सीवान से अपहृत व्यवसायी हरिशंकर सिंह की हत्या

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel