प्रतिनिधि, दरौंदा. सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह का दरौंदा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी के जसौली ख़र्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों के साथ बैठक किया. कार्यक्रम में आने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया एवं अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए न्यौता दिया. इस मौके पर सवर्ण आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मैं लगातार सवर्ण आरक्षण की मांग करता रहा हूं. सवर्ण आयोग का गठन उसका ही परिणाम है. आज सवर्ण समाज को जो 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है. वहीं सेवानिवृत शिक्षक रामनाथ सिंह ने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन से समाज के विकास में यह आयोग मिल का पत्थर साबित होगा. मौके पर बीजेपी नेता मनीष सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मुखिया कृष्ण सिंह, शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर, संजीत सिंह, सतेंद्र सिंह, वशिष्ट सिंह, राजेश सिंह, सुर्यदेव राय, शशिभूषण राय, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन दिनेश प्रसाद राय व धन्यवाद ज्ञापन पारस नाथ सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

