प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में अगले वर्ष फरवरी में होने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिला में 53-53 केंद्र बनाए गए है. जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई केंद्र चयन समिति की बैठक में मुहर लगने के बाद केंद्र की सूची को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दी गयी है. छात्रों की संख्या बढ़ने के बाद प्रखंड स्तर पर भी केंद्र बनाए गये हैं. फरवरी में सीबीएसई बोर्ड भी परीक्षा आयोजित कर रही है, जिसके बाद निजी विद्यालयों ने अपना परिसर देने से मना कर दिया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों परीक्षा में कुल 1 लाख 12 हजार 950 छात्र शामिल होंगे. 59998 छात्र देंगे मैट्रिक की परीक्षा- अगले वर्ष फरवरी मेें होने वाले मैट्रिक की परीक्षा के लिए 59 हजार 998 छात्रों ने पंजीयन कराया है. जिसमें छात्र की संख्या 29 हजार 409 तथा छात्राओं की संख्या 30 हजार 573 है. इसमें छह थर्ड जेंडर भी है. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 53 केंद्र बनाए गए है. सीवान अनुमंडल में जहां 31 हजार 50 छात्र परीक्षा देंगे, वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 28 हजार 938 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. सीवान अनुमंडल में 24 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सदर प्रखंड में 19, जीरादेई में व पचरूखी में दो दो तथा एक केंद्र हुसैनगंज में बनाया गया है. वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 29 केंद्र बनाए गये हैं, जिसमें महाराजगंज प्रखंड में 14, दरौंदा में 5, बसंतपुर में 6 व भगवानपुर हाट प्रखंड में 4 केंद्र शामिल है. इंटरमीडिएट में 52952 छात्र देंगे परीक्षा- फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 52 हजार 952 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें 25205 छात्र तथा 27742 छात्रा व दो थर्ड जेंडर शामिल है. परीक्षा 53 केंद्र पर होगी. इसके लिए सीवान अनुमंडल में 43 व महाराजगंज अनुमंडल में 10 केंद्र बलना गए हैं. सीवान अनुमंडल में 43457 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए जीरादेई व पचरूखी प्रखंड में तीन-तीन, हुसैनगंज में पांच व सीवान प्रखंड में 32 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 9495 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. यहां सभी केंद्र महाराजगंज प्रखंड में ही बनाए गए हैं. बोले अधिकारी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में केंद्र चयन समिति के अनुमोदन पश्चात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को केंद्र की सूची भेज दी गयी है. प्रखंड स्तर पर भी परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए है. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीइओ, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

