Sitamarhi : डेंगू व मस्तिष्क ज्वर को ले जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश Sitamarhi : सीतामढ़ी. डेंगू और मस्तिष्क ज्वर को लेकर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता मे शनिवार को समाहरणालय के परिचर्चा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि जन-जन तक जानकारी पहुंचाकर तथा शीघ्र सही इलाज कर हमें शून्य मृत्यु के लक्ष्य पर कायम रहना है. दर्पण एप पर नियमित उपस्थिति दर्ज किये जायें. बरसात के दस्तक देते ही डेंगू के वार्ड एवं जांच तथा फॉगिंग की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डा रविंद्र कुमार यादव ने दृश्य-श्रव्य माध्यम से जिला मे मस्तिष्क ज्वर की स्थिति एवं उपचार तथा इसकी तैयारी के बारे मे जानकारी दी. जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि संध्या चौपाल, महिला संवाद, जन संवाद, जागरूकता कक्षा के माध्यम से जन-जन को मस्तिष्क ज्वर (चमकी बुखार) के बारे मे तथा डेंगू के बारे मे जानकारी दी जा रही है. बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जियाउद्दीन जावेद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम असित रंजन, डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा, डीपीसी दिनेश कुमार, सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व समेकित बाल विकास परियोजना से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन गिरी समेत सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, कार्यक्रम लीडर दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, अभिषेक राज एवं विकेश कुमार, पीएसआई से विनय कुमार सिंह, डब्लूएचओ के डॉ हरि तेजा व यूनिसेफ के कुमार अभिषेक एवं नवीन कुमार समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है