— थाना क्षेत्र के पुरंदाहा राजवाड़ा पूर्वी पंचायत अंतर्गत वीरता गांव की घटना
— वीरता गांव के वार्ड नंबर दो निवासी फेकू पासवान का पुत्र था मृतक विकास पासवान
— पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच, प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा- प्रेस-प्रसंग में हत्या की आशंका
— एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को लेकर एकत्र किया नमूना
सोनबरसा(सीतामढ़ी)
. थाना क्षेत्र के पुरंदाहा राजवाड़ा पूर्वी पंचायत अंतर्गत वीरता गांव में अपराधियों ने धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी. शनिवार की सुबह आम के बगीचा के पास खेत से खून से लथपथ शव बरामद किया गया. मृतक विकास पासवान (27 वर्ष) वार्ड नंबर दो निवासी फेकू पासवान का पुत्र था. खेत में शव मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. चौकीदार की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुअनि अरुण कुमार, सपुअनि दिग्विजय सिंह एवं अनु भारती पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, हत्या की गुत्थी सुलझाने को एफएसएल की टीम पहुुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया छानबीन में प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. हत्या में शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी कर इसका खुलासा कर दिया जायेगा. मृतक की पत्नी प्रियंका देवी गर्भवती है. मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था. उसकी मौत पर पत्नी के अलावा मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

