सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह महारानी स्थान जानेवाली पथ में चोरी की एक बाइक व पांच विद्युत चालित मोटर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस को देखते ही दो अन्य भाग निकला. पकड़े गए युवक की पहचान सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी सुनील मंडल के पुत्र शनि कुमार के रूप में हुई है. जबकि फरार हुए दोनों चोर की पहचान उक्त वार्ड के ही पलटू मंडल के पुत्र उदय कुमार व मुरारी पासवान के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि हीरालाल पासवान के नेतृत्व में जब्त बीआर 30एएम 8085 नंबर की चोरी की बाइक व पांचों मोटर को जब्त करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

