10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मेहसौल थाना क्षेत्र के प्रतापनगर वार्ड नंबर 29 स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क पर बह रहे वर्षा के पानी में 1100 बोल्ट करंट की चपेट में आने से एक युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के प्रतापनगर वार्ड नंबर 29 स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क पर बह रहे वर्षा के पानी में 1100 बोल्ट करंट की चपेट में आने से एक युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बैरीया गांव निवासी स्व. बीरेंद्र सिंह के 27 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह वर्तमान में प्रतापनगर में अपने निजी आवास में अपनी मां बबिता सिंह के साथ रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि विपुल कुमार सिंह मां दुर्गा पूजा समिति का सदस्य था और पूजा के लिए समिति के साथ जुड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर घंटों बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और नगर निगम की भारी लापरवाही के कारण विपुल कुमार सिंह की मौत हुई है. लोगों ने बताया कि घटना के समय 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार टूटकर पानी में गिर गई थी, जिससे विपुल कुमार सिंह करंट की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिससे तड़प-तड़प कर विपुल कुमार सिंह की मौत हो गई. प्रदर्शन कर रहे विजय कुमार, अमरेश कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, रामनरेश कुमार व रोहित कुमार सहित दर्जनों लोगों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत की बात कही. वही कारवाई व मुआवजे की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया. बाद में डुमरा सीओ, बीडीओ व बिजली विभाग के एई व जेई घटनास्थल पर पहुंचे. बिजली विभाग के अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बाद मे सदर एसडीओ के समझाने बुझाने व मुआवजे की मांग मांगने के बाद मामला शांत कराया गया. बिजली विभाग के अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा उपभोक्ता डायल नंबर पर फोन किया गया था. बताया कि प्रतापनगर में तीन फीडर से विधुत वितरण की जाती है. इसी के कारण बिजली काटने की प्रक्रिया मे करीब 10 मिनट का समय लग गया. बताया कि वहा स्थानीय जेई व एई सहित सभी बिजली विभाग के अधिकारी का नंबर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel