बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के पचरा निमाही पंचायत अंतर्गत बसंत गांव के पास बुधवार की सुबह स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित बाइक से महिला सड़क पर गिर पड़ी. इस दुर्घटना में सिर फटने से उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी थुकुर राम की पत्नी तारा मुन्नी देवी(54 वर्ष) के रुप में की गयी है. पुलिस को सूचना दिये बगैर परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जा रहा है कि सिर में अत्यधिक जख्म व खून गिरने से महिला की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, थुकुर राम की पत्नी तारा मुन्नी देवी बुधवार की सुबह पुत्र दिलीप राम उर्फ राजा कुमार के साथ बसंत गांव से बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी. तभी स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो जाने से वह गिर पड़ी. इस दौरान उसका सिर फट गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पति मजदूरी करता है. मृतका छह पुत्र व दो पुत्री की मां थी. तीन पुत्रों की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है