ePaper

पंचायत से जिला स्तर के अधिकारी सप्ताह में दो दिन कार्यालय में जनता की सुनेंगे

23 Jan, 2026 10:43 pm
विज्ञापन
पंचायत से जिला स्तर के अधिकारी सप्ताह में दो दिन कार्यालय में जनता की सुनेंगे

आमजन को अपनी समस्याओं के निदान के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. अब उससे मुक्ति मिलने जा रही है.

विज्ञापन

— सोमवार व शुक्रवार को जनता मिलकर अधिकारी को बता सकेंगे अपनी समस्या

सीतामढ़ी. आमजन को अपनी समस्याओं के निदान के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. अब उससे मुक्ति मिलने जा रही है. लोगों के चक्कर लगाने की खबर मिलने के बाद मुख्य सचिव ने प्रत्यय अमृत ने ठोस कदम उठाया है. उन्होंने पंचायत स्तर से राज्य स्तर के पदाधिकारियों को जनता के प्रति सजग बनाने की दिशा में कारगर निर्णय लिया है. अब अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन क्रमशः सोमवार व शुक्रवार को कार्यालय में उपलब्ध रहने व जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करने को कहा गया है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने डीएम व एसपी को पत्र भेजा है.

— आमजन के जीवन को बनाना है आसान

राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय- तीन के सातवें निश्चय ””””””””सबका सम्मान-जीवन आसान”””””””” के तहत नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को कम कर उनके जीवन को और आसान बनाने के लिए सरकार अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन कार्यालय में ठहरने की व्यवस्था की है. मुख्य सचिव का मानना है, अक्सर आम लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं, तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है. इसे देखते हुए ही ताजा नियम लागू किया गया है.

— जनता से अधिकारी सम्मानपूर्वक मिलेंगे

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कार्यालय में दो दिन जनता से सम्मानपूर्वक मिलने व उनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने को कहा है. सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी. एक पंजी पर शिकायतों का संधारण किया जाएगा. मुख्य सचिव ने पंचायत से जिला स्तर के पदाधिकारियों को उक्त निर्देश कर शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने/कराने को कहा है. यह बता दें कि उक्त निर्देश 19 जनवरी से लागू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DIGVIJAY SINGH

लेखक के बारे में

By DIGVIJAY SINGH

DIGVIJAY SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें