शिवहर: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिपराही रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी गोदाम एवं पेट्रोल पंप से पश्चिम अचानक लगी आग से कई एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. हालांकि काफी मस्तक के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सैकड़ों क्विंटल गेहूं की फसल जल कर राख हो गया. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि बीड़ी- सिगरेट की चिंगारी से बभनटोली के किसान अजय सिंह, रामेश्वर सिंह, विजय सिंह व जगदीश तिवारी के 15 एकड़ खेत में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. तथा पछिया हवा के कारण आग की लपटे धीरे- धीरे आगे बढ़ने लगी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने ही घटनास्थल 4 अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आगलगी घटना के दौरान बभनटोली के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ नोकझोंक किया और फायर ब्रिगेड की टीम पर पत्थराव भी किया है. कारण है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी खेत में डायरेक्ट नहीं जा सकती थी.इसलिए गाड़ी घुमाकर बभनटोली गांव के रास्ते ले जाया गया. तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया. वहीं शिवहर सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया.जिसमें लगभग 40 किसानों के 20 एकड़ खेत में लगी सैकड़ों क्विंटल गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. तथा स्थानीय किसानों को आवेदन देने की बात कहीं गई.ताकि शीघ्र ही सरकार द्वारा किसानों का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा सकें.
BREAKING NEWS
20 एकड़ खेत में गेहूं की फसल जलकर राख
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिपराही रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी गोदाम एवं पेट्रोल पंप से पश्चिम अचानक लगी आग से कई एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement