16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में 11 नवंबर को मतदान, 13 अक्टूबर से नामांकन

रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा का मतदान दूसरे चरण में हैं. 11 नवंबर को मतदान होगा.

डुमरा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित प्रेस नोट सोमवार को जारी कर दिया गया. रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा का मतदान दूसरे चरण में हैं. 11 नवंबर को मतदान होगा. समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने चुनाव संबंधित कार्यक्रम व तैयारी का विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में अभी कुल मतदाताओं की संख्या 2449659 हैं. जिसमे 1307580 पुरुष, 1142034 महिला एवं 45 थर्ड जेंडर हैं. आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2910 मतदान केंद्र हैं, इन सभी मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी. मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से हो इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है. उन्होंने मताधिकार के प्रयोग को लेकर मतदाताओं से अपील की. डीएम ने बताया कि इस निर्वाचन में 75 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल शामिल थे.

—आदर्श आचार संहिता लागु, कोषांग हुआ एक्टिव

विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागु हो गया है. इसके अनुपालन के लिए आदर्श आचार संहिता कोषांग को एक्टिव कर दिया गया है. साथ ही इसकी निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल, स्टैटिक दल व वीडियोग्राफी दल का गठन किया गया हैं. जिनके द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रचार व सभा की निगरानी की जायेगी.

—सरकारी व सार्वजनिक भवनों पर पोस्टर नहीं

चुनाव अभियान के दौरान कोई राजनैतिक दल या प्रत्याशी बैनर व झंडा लगाने के लिए किसी व्यक्ति के भूमि व भवनों का प्रयोग बगैर उसके लिखित अनुमति के नहीं करेंगे. साथ ही सार्वजनिक या सरकारी भवन पर पोस्टर चिपकाने व लगाने का कार्य नहीं किया जायेगा. ऐसा करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

—शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस तत्पर: एसपी

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अमित रंजन ने बताया कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए पुलिस तत्पर है. सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगभग एक सौ से ज्यादा चेक पोस्ट स्थापित किया जा रहा है. सभी नाका पर एसएसबी, केंद्रीय पुलिस व जिला पुलिस को तैनात कर सघन जांच की जायेगी. जिला के सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच होगी. इसके लिए फ्लाइंग स्क्वाएड की भी तैनाती होगी. अपराधी तत्वों पर कार्रवाई जारी है. अबतक 30 हजार से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. साथ ही गुंडा तत्त्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

—विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम

▪︎ 13 अक्टूबर से नामांकन होगा प्रारंभ

▪︎ 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि

▪︎ 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की होगी संवीक्षा

▪︎ 23 अक्टूबर को अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि

▪︎ 11 नवंबर को मतदान

▪︎ 14 नवंबर को एसआईटी गोसाईपुर में मतगणना

▪︎ 16 नवंबर तक चुनाव संबंधी सभी कार्य होगा पूर्ण

—सभी विधानसभा के लिए निर्वाची अधिकारी नामित

विधानसभा निर्वाची अधिकारी

23- रीगा डीसीएलआर सदर

24-बथनाहा (एससी) अपर समाहर्ता (विभागीय जांच)

25-परिहार उप विकास आयुक्त

26-सुरसंड जिला पंचायत राज अधिकारी

27-बाजपट्टी एसडीओ पुपरी

28-सीतामढ़ी एसडीओ सदर

29-रुन्नीसैदपुर अपर समाहर्ता

30-बेलसंड एसडीओ बेलसंड

—विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर

रीगा 168921 146776 05

बथनाहा 168703 147487 01

परिहार 172131 150728 07

सुरसंड 167757 146833 07

बाजपट्टी 176817 154311 03

सीतामढ़ी 161097 142269 13

रुन्नीसैदपुर 152273 133198 08

बेलसंड 139881 120432 01

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel