शिवहर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित कर कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगा. छठ के बाद शिवहर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी तथा जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी.ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सकेंगे. मौके पर पार्टी के जिला संगठन महासचिव सह भावी शिवहर विधानसभा प्रत्याशी डॉ रामाधार साह, पार्टी के बेलसंड विधानसभा के भावी प्रत्याशी सह तरियानी छपरा के मुखिया अर्पणा सिंह, पार्टी के संस्थापक सदस्य गिरीश नन्दन सिंह प्रशांत, सुधीर गुप्ता समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

