सीतामढ़ी. बीसीसीआई द्वारा पांडिचेरी में आयोजित बिनुमाकंड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार की टीम के लिए बतौर खिलाड़ी सीतामढ़ी के वैभव मिश्रा का चयन हुआ है. यह जिले की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उक्त प्रतियोगिता नौ अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होनी है. बिहार की टीम बंगाल, केरल, मध्यप्रदेश, हरियाणा व सौराष्ट्र से मैच खेलेगी. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सीइओ श्याम किशोर प्रसाद ने दी है.
— जिला में अंडर-19 के कप्तान हैं वैभव
बताया गया है कि क्रिकेट के क्षेत्र में जिला में अपनी एक अलग पहचान रखने वैभव मिश्रा फिलहाल जिला में अंडर-19 के कप्तान है. जिले में क्रिक्रेट के शौकीन व खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने मिश्रा ने अपनी मेहनत व नियमित अभ्यास के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बिहार क्रिकेट टीम में न सिर्फ अपनी जगह सुरक्षित कराया है, बल्कि एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. क्रिकेट संघ के सीइओ प्रसाद ने बताया कि बीसीए द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुल पांच मैचों में 11 विकेट लेकर मिश्रा ने अंडर-19 ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक प्रो नीरज, सचिव ज्ञानप्रकाश उर्फ़ रिंकू सिंह, सीइओ श्याम किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, अखिलेश कुमार, सतीश चंद्र झा, पंकज कुमार अग्रवाल, राजीव कुमार, मनोज कुमार सिंह, बैजू पटेल व कृष्ण रंजन वर्मा ने वैभव मिश्रा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

