सीतामढ़ी. मंडल कारा में विचाराधीन कैदी मुकेश्वर राय की मौत को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी परिजन ने हंगामा किया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन शव लेकर समाहरणालय पहुंचे और गेट पर हंगामा किया. इस दौरान जेल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी किया. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने मारपीट कर हत्या की है. हंगामे की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर परिजन को समझाने का प्रयास किया, किंतु परिजन आरोपों पर अडिग रहे. उनका कहना था कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी को सामने नहीं लाया जाएगा, वे शव को नहीं हटाएंगें. काफी मशक्कत के बाद इन अधिकारियों ने न्याय का भरोसा दिलाकर हंगामा शांत किया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को घर भेजा गया. जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव निवासी सूरज राय के पुत्र मुकेश्वर राय(40 वर्ष) को डुमरा थाने की पुलिस ने शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था. बुधवार को उसकी तबीयत खराब हो गयी. जेल प्रशासन के द्वारा इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. कैदी की मौत के बाद परिजन अस्पताल व जेल गेट पर पहुंचकर बवाल काटा था. तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार के जख्म की बात सामने नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है