परसौनी.थाना क्षेत्र के एनएच-227 स्थित धोधनी पुल के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने चार वर्षीय ऋतिक कुमार को ठोकर मार दी. गंभीर रूप से घायल ऋतिक को आनन-फानन में सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ऋतिक धोधनी गांव वार्ड संख्या-तीन निवासी राकेश राम उर्फ रघु राम का इकलौता पुत्र है. मां राधा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार(बीआर 05बीके 8395) परसौनी से सीतामढ़ी की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर बच्चे को देखकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और मासूम को कुचल दिया. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत बाइक से पीछा किया और पमरा पुल के पास कार को रोक लिया. वहां चालक ने भागने की कोशिश में खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना लिया और बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कार से हादसा हुआ, उस पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग का बोर्ड लगा हुआ था. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी रून्नीसैदपुर प्रखंड मे कार्यरत जल संसाधन विभाग के जेइ विजय कुमार का है. मोतिहारी से सीतामढ़ी आने के क्रम मे यह घटना घटित हुई है, गाड़ी को थाने लाया गया है. वहीं, जेइ को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

