पुरनहिया : थाना क्षेत्र के दोस्तियां दक्षिणी गांव मे स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो युवकों की मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर अंचल अधिकारी पल्लवी कुमारी व थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव को गहरे पानी से निकाला गया. थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है. घटना रविवार अपराह्न की बतायी जा रही है. जब लखरांव पूजा को लेकर बिसाही गांव से श्रद्धालु जलबोझी के लिए दोस्तियां दक्षिणी गांव स्थित बागमती नदी घाट आये हुए थे. इस दौरान सभी श्रद्धालु नदी में स्नान कर रहे थे. इसी बीच वार्ड 6 निवासी भाग्य नारायण साह का 18 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार तथा अवध साह का 25 वर्षीय पुत्र चुनचुन कुमार की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. नदी में युवकों के डूबने की सूचना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों द्वारा एसडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की जाने लगी. इस दौरान स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी प्रयास के बाद शव को बरामद कर लिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

