पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 464 बोतल नेपाली सौंफी शराब तथा 12 बोतल बीयर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र राम सुशील पासवान एवं भासर निवासी मो उस्मान के पुत्र शादिक इदरीशी के रुप में की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गयी है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अलग-अलग मामलों के तीन वारंटी गिरफ्तार पुपरी. थाने की पुलिस ने चैनपुरा व रामनगर बेदौल गांव में छापेमारी कर विभिन्न मामलों के तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी जागेश्वर मुखिया के पुत्र रामबाबू मुखिया, चुलाई मुखिया के पुत्र जागेश्वर मुखिया एवं रामनगर बेदौल निवासी किशोरी राय के पुत्र राजेश राय शामिल है. तीनों पर कोर्ट से वारंट निर्गत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

