सोनबरसा. एसएसबी 51वीं बटालियन लालबंदी पूर्वी के जवानों ने मंगलवार को 114 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर चांदपुरा निवासी राम बालक महतो के पुत्र प्रभु महतो एवं दिलचंद्र राय के पुत्र लालबाबू राय के रुप में की गयी है. सहायक उपनिरीक्षक एल गोजेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त शराब में 90 बोतल नेपाली सौंफी तथा 24 बोतल विदेशी शराब शामिल है. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त किया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

