19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य आवासीय भारोत्तोलन प्रशिक्षण को जिले के दो खिलाड़ी चयनित

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय भारोत्तोलन खेल (बालक) के प्रशिक्षण के सूबे के सात जिलों से नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें सीतामढ़ी जिला के दो खिलाड़ी शामिल है.

सीतामढ़ी. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय भारोत्तोलन खेल (बालक) के प्रशिक्षण के सूबे के सात जिलों से नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें सीतामढ़ी जिला के दो खिलाड़ी शामिल है. चयनित दोनों खिलाड़ियों में से एक मेजरगंज प्रखंड के मेजरगंज निवासी रवि रंजन कुमार सिंह के पुत्र तन्मय सिंह और रून्नीसैदपुर प्रखंड के बहिलवारा गांव के मणि भूषण कुमार सिंह का पुत्र मयंक सिंह राठौर शामिल है. बताया गया है कि पटना के पाटलिपुत्र स्थित प्रशिक्षण केंद्र में उक्त नौ रिक्त पदों पर चयन के लिए पूरे सूबे से बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लिए थे. बेहतर प्रशिक्षण के आधार पर जिले के उक्त दो खिलाड़ियों के साथ ही नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है. गौरतलब है कि मयंक के पिता क्लर्क है, तो मां सोनी सिंह गृहणी हैं. मीरा बाई चानू को आदर्श मानने वाला मयंक एक भाई और एक बहन है. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की है. अध्यक्ष कुमार ने कहा है कि जिला भारोत्तोलन संघ प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेज रही है. बेहतर प्रशिक्षण का परिणाम है कि जिले के इन दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो काफी सुखद है. संघ के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन एवं उपाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि जिला मे खेलों इंडिया का सेंटर खुलने से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण से काफी लाभ मिल रहा है और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें