सोनबरसा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की सुबह परछहिया चौक के पास छापेमारी कर 26 किलोग्राम गांजा के पैकेट के साथ बाइक सवार दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुंंदरपुर गांव के वार्ड नंबर चार निवासी स्व शरीफ अंसारी के पुत्र हेफाजुद्दी अंसारी एवं स्व शेख अब्दुल अजीज के पुत्र मो इरशाद के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करी में प्रयुक्त बाइक(बीआर30इडी 1980) जब्त किया गया है. मादक द्रव्य व मनोतेज पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

