10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी में दो जख्मी

भूमि विवाद में थाना क्षेत्र के वीरपुर मलाही गांव स्थित राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज के समीप रविवार को दिनदहाड़े

सुरसंड(सीतामढ़ी). भूमि विवाद में थाना क्षेत्र के वीरपुर मलाही गांव स्थित राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज के समीप रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों जख्मी क्रमशः वीरपुर वार्ड संख्या तीन निवासी स्व रामदेव राय के पुत्र शंभु राय व वार्ड संख्या एक निवासी भिखारी सदा के पुत्र शिवशंकर सदा है. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. दोनों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. शंभु राय को कंधे में एक गोली जबकि शिवशंकर सदा को कमर व घुटने में दो गोली लगी है. दोनों खतरे से बाहर बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलाही गांव निवासी रमण झा ने कॉलेज के समीप एक जमीन खरीदा था. रविवार की सुबह उनके द्वारा उक्त भूमि की मापी करायी जा रही थी. मापी शांतिपूर्ण संपन्न हो गया था. इसी बीच एक बाइक पर सवार लगभग तीन अपराधी वहां आ धमके व फायरिंग करने लगे. करीब 10 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. गोली चलने की आवाज पर वहां अफरातफरी मच गयी. इसी बीच तीनों अपराधी वहां से भाग निकले. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, पुअनि इंद्रदेव प्रसाद व सअनि मदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद की है. सूचना पर प्रभारी एसडीपीओ दीपक कुमार भी घटनास्थल का मुआयना किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वीरपुर गांव स्थित मठ की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रमण झा को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों जख्मी का फर्द बयान आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें