सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के भीमपुर भपुरा गांव में रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने एक होम्योपैथिक दवा दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में दुकानदार बाल बाल बचे. घटना बुधवार के शाम करीब 4:30 बजे की है. इस बाबत दुकान के मालिक भीमपुर भपुरा गांव निवास रामकृष्ण बिहारी गुप्ता के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अथरी गांव निवासी मथुरा प्रसाद सिंह उर्फ मुकुल सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह, राधेश्याम झा के पुत्र कन्हाई झा, बेदानंद झा के पुत्र बृजेश कुमार, लक्ष्मी नंदन सिंह के पुत्र गौरव कुमार व महीसार गांव निवासी बसंत कुमार झा के पुत्र रघुवर कुमार उर्फ वीर कुमार को आरोपित किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कल्लू सिंह एवं कन्हाई झा को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 500 ग्राम चरस, दो मोबाइल व बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार कल्लू सिंह पर पूर्व से चार मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

