— थाना क्षेत्र के भुतही वार्ड नंबर 11 की घटना
— दीपनिक कुमार के कान के पास व नीतेश के पेट में लगी है गोली
— एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंंच कर एकत्र किया जरूरी साक्ष्य
सीतामढ़ी/सोनबरसा
. जिले के भुतही थाना क्षेत्र के भुतही गांव के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार की दोपहर गोली लगने से दो बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी सुरेंद्र मुखिया उर्फ गूंगा के पांच वर्षीय पुत्र दीपनिक कुमार एवं बिल्टू मुखिया के नौ वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया. गंभीर हालत को लेकर चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. दीपनिक कुमार के कान के पास तथा नीतेश के पेट में गोली लगी है. सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद, सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं भुतही थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन किया. गोली कैसे चली. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र मुखिया के घर किसी व्यक्ति से विवाद चल रहा था. इसी दरम्यान गोली चली है, जो पास में खेल रहे इन बच्चों को लग गयी. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गयी. बाद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), मुजफ्फरपुर की तीन सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किया. एएसपी ने बताया कि घटना की जांच कर इसमें संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

