बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के चिनगी तकिया निवासी राजेश साहनी एवं त्रिवेणी साहनी को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की गयी है. यह गिरफ्तारी पीएसआइ प्रमोद कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गयी है. गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइक दुर्घटना में जख्मी, सदर अस्पताल रेफर पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में मंगलवार को बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बररी बेहटा निवासी राम उदगार चौधरी के पुत्र कौशल किशोर चौधरी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. 80 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 80 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर चैनपुरा निवासी अवधेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

