सीतामढ़ी/डुमरा. स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीएम रिची पांडेय शुक्रवार की सुबह नौ बजे जिला मुख्यालय स्थित परेड मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे व परेड की सलामी लेंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल के साथ-साथ समाहरणालय को भी सजाया गया है. इस अवसर पर परेड में जिला सशस्त्र पुलिस, जिला गृह रक्षा वाहिनी, सैप, बी-सैप, सशस्त्र सीमा बल, महिला बल, भारत स्काउट व गाइड एवं एनसीसी के प्लाटून शामिल होंगे. उधर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया है. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के अधिकारियों व जवानों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया.
डुमरा परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सीतामढ़ी एनआइसी पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से किया जायेगा. इस वेबकास्टिंग के माध्यम से लोग समारोह में शामिल हो सकते हैं.
— महादलित टोला में आयोजित होगा समारोह
जिले के सभी महादलित टोला में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. साथ ही इस अवसर पर प्रतिनियुक्त अधिकारी आमलोगों को सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देंगे. जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सूचना का अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा के कुप्रभाव, जल संरक्षण, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन समेत अन्य योजना शामिल हैं. बताया गया हैं कि डुमरा के परोहा पंचायत स्थित अनुसूचित जाति बैठका परसपट्टी में डीएम तो डुमरा के मधुबन तलखापुर स्थित दलित टोला में एसपी शामिल होंगे. वहीं, डुमरा के परोहा परसपट्टी महादलित टोला में अपर समाहर्ता व मुरादपुर अनुसूचित जाति टोला बाजितपुर में डीडीसी शामिल होंगे. इसी तरह जिले के अन्य स्थानों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नामित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

