सीतामढ़ी
. डॉ मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में लागू मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने के खिलाफ 21 दिसंबर 2025 को नगर के गांधी मैदान में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह सह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है. पार्टी ने सरकार पर रोजगार की गारंटी छीनने का आरोप लगाया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिला कांग्रेस अध्यक्ष रकटू प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, संजय बिररख, मो शम्स शाहनवाज, रितेश रमण सिंह, अंजारुल हक तौहीद, डॉ राजीव कुमार काजू, ताराकांत झा, प्रो रंजीत गुप्ता, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, जैनेंद्र राम, महिला नेत्री ऋतु ठाकुर ने किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

