सीतामढ़ी. शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय से गुरुवार को प्राचार्य प्रो डाॅ ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी. मेहसौल चौक, कारगिल चौक व पासवान चौक होते हुए बासुश्री चौक, सिनेमा रोड व गांधी चौक होते हुए पुन: कॉलेज परिसर पहुंची. प्राचार्य ने कहा कि स्वाधीनता- दिवस के पूर्व इस विशाल यात्रा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देश-प्रेम को जागृत करना, महाविद्यालय और समाज के बीच संबंध स्थापित करना था. यात्रा के संयोजक और महाविद्यालय के बर्सर प्रो मो सनाउल्लाह ने कहा कि प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय अपनी ऐतिहासिक शैक्षिक गरिमा और प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. तिरंगा यात्रा में डाॅ गुलाब सिंह, डॉ अमृतलाल, डाॅ वेद प्रकाश दुबे, डॉ राकेश कुमार, डाॅ बबीता कुमारी, डॉ उमेश कुमार शर्मा, प्रो कंचन कुमारी, डॉ दिवाकर चौधरी, डाॅ आशा कुमारी, डॉ रमण कुमार ठाकुर, डाॅ सुबोध झा, डॉ तुलसी कुमारी, डॉ मुकेश कुमार, डाॅ प्रभाकर शुक्ला, डॉ पूजा कुमारी, डॉ रत्नाकर राणा, डाॅ अमृता कुमारी, नवीन कुमार यादव, शिक्षकेतर कर्मी संजय कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, आनंद बिहारी, निखिल कुमार गोयनका, सुबोध चंद्रा, महेश कुमार, चुनचुन सिंह, संजीव सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल कुमार ठाकुर, रौशन सिंह, बबलू सिंह, संजय कुमार झा व धीरज कुमार समेत अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

