सीतामढ़ी. पुनौरा थाने के पुलिस ने कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव निवासी स्व मंगल सिंह उर्फ राज मंगल सिंह के पुत्र नंदकिशोर सिंह, अमरेश सिंह एवं उदय सिंह के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि इन तीनों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत किया गया था. मारपीट मामले में यह लोग फरार चल रहे थे. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चाकू मारकर युवक को किया लहूलुहान, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. घायल रूदल राय के पुत्र विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में गांव के अंकित कुमार, पिता शत्रुध्न राय के अलावा सचिन कुमार को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है