प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जिले में ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले प्रतिबंधित संगठन सिग्मा के सरगना शशि कपूर झा व रंजन पाठक के तीन शॉर्प शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर व लोहा सिंह को जिला पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद तीनों से सख्ती से पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त हथियार बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास छिपा कर रखे हुए हैं. तीनों को लेकर पुलिस वहां पहुंची. वहां पहुंचने पर तीनों बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद किया है. बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों का इलाज चल रहा है.
ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को दे रहे थे अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों ने हाल ही में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी में आदित्य हत्याकांड, डुमरा के मुखिया के देवर मदन महतो व ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राममनोहर शर्मा उर्फ गणेश जी की हत्या, चोरौत सीएसपी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या व शिवहर जिले में गुड्डु पाठक की हत्या समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार राहुल झा शिवहर जिले के दोस्तियां का रहने वाला है. राहुल पर हत्या व रंगदारी सहित कई अापराधिक मामले शिवहर व सीतामढ़ी के थाने में दर्ज है.
अपने छुपाये हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर तीनों बदमाश भागने का प्रयास कर रहे थे. आत्मरक्षार्थ की गयी नियंत्रित जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हैं. मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
अमित रंजन, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

