रून्नीसैदपुर. दवा दुकानदार पर गोलीबारी के आरोपित थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी मथुरा प्रसाद सिंह उर्फ मुकुल सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह व राधेश्याम झा के पुत्र कन्हाई झा के विरुद्ध रून्नीसैदपुर थाना में अलग-अलग तीन और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अथरी गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र कुमुद रंजन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे वे अपने घर पर थे, इसी बीच शिवम कुमार सिंह व कन्हाई झा एक बाइक से उनके दरवाजे पर पहुंचा. कन्हाई झा दरवाजे के समीप सड़क पर ही खड़ा रहा, जबकि शिवम कुमार अपने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए उनके बरामदे पर पहुंचकर उनकी कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी तथा बोला कि प्रति माह तुम्हें दो लाख रुपये देना होगा नहीं तो ऊपर भेज देंगे. बता दें कि कुमुद रंजन पैसे से ठेकेदार (कॉन्ट्रैक्टर) हैं. दूसरी प्राथमिकी भीमपुर भापुरा गांव निवासी दिनेश साह के पुत्र विकास कुमार साह के बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बुधवार की शाम करीब 4:38 पर अथरी गांव निवासी शिवम कुमार सिंह, कन्हाई झा व महिसार गांव निवासी रघुवर कुमार उर्फ वीर कुमार उनके बेलाही नीलकंठ स्कूल चौक पर स्थित दुकान पर पहुंचे उनकी कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर उनसे 10 हजार रुपये की मांग की. बताया कि उनके पास कैश नहीं है तो आरोपित के द्वारा मोबाइल नंबर 9517262762 पर ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया. डर के कारण उक्त नंबर पर दो हजार रुपया ऑनलाइन पेमेंट भेज दिया. काफी आरजू मिन्नत करने पर आरोपितों ने कहा कि ठीक है दो-तीन दिन बाद मैं फिर आऊंगा और बांकी के पैसे मुझे दे देना. फिर वे सब वहां से चले गये. बताया है कि उनके साथ एक और बाइक था जिस पर अथरी गांव निवासी ब्रजेश कुमार और गौरव कुमार सवार थे. तीसरी प्राथमिकी अथरी गांव निवासी मुन्नी साह के पुत्र विकास कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बुधवार की शाम करीब 5:16 पर वे महिसार मेला देखने के लिए निकले. अथरी हाइस्कूल से जगदीशा जाने वाली मोड पर पहले से शिवम कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह एवं कन्हाई झा खड़े थे. वहां पहुंचते ही उन्हे आरोपितों ने रोका और पिस्तौल के बल पर मारपीट कर उनसे उनका मोबाइल फोन ले लिया. मोबाइल फोन लेकर उनसे पे फोन का पासवर्ड पूछा और पे फोन के माध्यम से आरोपितों ने अपने फोन नंबर 9517262762 पर उनके खाते से 21 हजार रुपये ट्रांसफर अपने खाते में कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

