29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : गैंग लीडर मो रहमतुल्ला समेत तीन डकैत गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम ने दो मई की रात रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में दो घरों में हुई डकैती के मामले का खुलासा किया है.

सीतामढ़ी. पुलिस की स्पेशल टीम ने दो मई की रात रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में दो घरों में हुई डकैती के मामले का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गैंग लीडर समेत तीन शातिर डकैत को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गैंग लीडर शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव निवासी मो रहमतुल्ला(60 वर्ष) पिता स्व मो मंगल मियां के अलावा शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सोगरा अदलपुर कुंडल निवासी पप्पू सहनी का पुत्र अंकित कुमार एवं इसी गांव के जयराम सहनी के पुत्र सोहन कुमार उर्फ गोलू के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने रविवार को प्रेेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन अपराधियों के पास से डकैती के दौरान लूटी गयी राशि में से 10 हजार 500 रुपया बरामद किया गया. बकौल एसडीपीओ, गिरफ्तार रहमतुल्ला पूर्व में भी डकैती व चोरी की घटना को अंजाम देने में जेल जा चुका है. पूछताछ के क्रम में पाया गया कि मो रहमतुल्ला, दरभंगी सहनी उर्फ साधु, नगीना सिंह, जीमल अख्तर उर्फ टकला एवं अन्य द्वारा एक गैंंग का संचालन किया जाता है. गैंग अपने कार्यप्रणाली के तहत नौजवान युवकों को शामिल करता है. जिसके बाद गैंग द्वारा हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया जाता है. — 31 वर्ष पहले अथरी में पूर्व मुखिया के घर हुई थी डकैती इस गैंग के सरगना दरभंगी सहनी द्वारा वर्ष 1994 में रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव में पूर्व मुखिया के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद वह जेल भी गया था. मो रहमतुल्ला, दरभंगी सहनी उर्फ साधु, नगीना सिंह, जीमल अख्तर उर्फ टकला एवं गैंग के अन्य सदस्यों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के सदस्यों के संबंध में जानकारी इक्कठा की जा रही है. जिसके आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीआइयू के पुअनि मोसीर अली, पुअनि प्रवीण कुमार, सिपाही मो कफील, चालक हवलदार मो शमशाद आलम व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel