10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस की एसआइटी टीम ने बीते 23 सितंबर 2025 को बैरगनिया थाना क्षेत्र के बराही गांव में बंधन बैंक के कर्मी श्रवण कुमार को गोली मारकर 50 हजार 500 रुपये लूट मामले का खुलासा किया है.

फोटो-5 गिरफ्त में तीनों बदमाश व प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी अमित रंजन. — जिला पुलिस की एसआइटी टीम को मिली अहम सफलता — गिरफ्तार बदमाशों ने बंधक बैंक के कर्मी को गोली मारकर लूट की घटना में स्वीकारी संलिप्तता — घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, खोखा व बाइक बरामद, 23 सितंबर को बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम प्रतिनिधि सीतामढ़ी. जिला पुलिस की एसआइटी टीम ने बीते 23 सितंबर 2025 को बैरगनिया थाना क्षेत्र के बराही गांव में बंधन बैंक के कर्मी श्रवण कुमार को गोली मारकर 50 हजार 500 रुपये लूट मामले का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदु गांव निवासी रोहन कुमार, भकुरहर चिकना टोला निवासी दीपक कुमार एवं गांधीनगर निवासी छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर के रुप में की गयी है. इन बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. एसपी अमित रंजन ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस कांड के अग्रिम अनुसंधान के क्रम में सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक व्यक्ति रोहन कुमार को चिन्हित कर अभिरक्षा में लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया गया कि वह अपने साथी भोला कुमार, दीपक कुमार, छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर एवं रोहित कुमार के सहयोग से उक्त घटना को अंजाम दिया था. इनकी निशानदेही पर गठित टीम द्वारा छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त बाइक को दीपक कुमार के घर से बरामद किया गया. वहीं, घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं कारतूस छोटू कुमार उर्फ प्रभाकर के घर से बरामद किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उल्लेखनीय है कि रोहित कुमार एवं भोला पासवान पूर्व से बैरगनिया थाना कांड संख्या 195/25 में न्यायिक अभिरक्षा में है. छापेमारी टीम में बैरगनिया थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक, पुअनि बंटी कुमार, सिपाही शुभम कुमार, सुमित कुमार एवं चालक सिपाही अभिषेक तिवारी भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel