सीतामढ़ी, अग्निशमन विभाग में संसाधनों एवं मानव बलों की कमी शीघ्र ही दूर होगी. उक्त बाते डीआइजी फायर सुधीर कुमार पोरिक ने गुरुवार को रूटीन इंस्पेक्शन में पहुंच जिला होमगार्ड कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही. उन्होंने बताया कि ये उनका नियमित निरीक्षण है. इस दौरान उन्होंने अग्निशमन विभाग में संसाधनों एवं मानव बल की समीक्षा की एवं शीघ्र ही उसकी कमी दूर करने की बात कही. उन्होंने पुपरी एवं बेलसंड में निर्माणाधीन अग्निशामालय को शीघ्र ही पूरा करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने गर्मी के मौसम में बढ़ने वाली आग की घटनाओं से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान अग्नि बुझाने में प्रयोग होने वाले यंत्रों की जानकारी ली. उपलब्ध गाड़ियों की संख्या एवं स्थिति की समीक्षा की. साथ ही अतिरिक्त गाड़ियों की आवश्यकता के बारे में भी जानकारी जुटायी. कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं सबसे अधिक होती हैं. आंधी और तेज हवा के दौरान भी आग लगने का खतरा रहता है. इसके लिए टीम को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया. कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें. कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. बैठक में कमांडेंट विशाल शर्मा, मुजफ्फरपुर के जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा, मधुबनी के संजय कुमार, मोतिहारी की तृप्ति सिंह, सीतामढ़ी के गौतम कुमार, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रिया कुमारी, धनंजय कुमार रंजन समेत सभी अनुमंडलीय अग्निशामलय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

