सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन ने रात्रि गश्ती में बड़ी खामी पकड़ी है. 29 सितंबर 2025 को गश्ती के दौरान बाजपट्टी थाने की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी तथा गश्ती टीम में प्रतिनियुक्त एएसआइ प्रभुनाथ राम व अन्य पुलिसकर्मी सो रहे थे. इस बीच एसपी मौके पर पहुंच गए. इस लापरवाही को लेकर एएसआइ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इस संदर्भ में जिलादेश भी जारी किया गया है. इसके अनुसार, एसपी द्वारा गश्ती के दौरान पाया गया कि बाजपट्टी थानांतर्गत संधवारा चौक से आगे पुपरी रोड में थाने की गश्ती गाड़ी सड़क किनारे खड़ी है. जांच करने पर पाया गया कि बाजपट्टी थाने से रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त एएसआइ प्रभुनाथ राम एवं अन्य पुलिस कर्मी गश्ती गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके सोए हुए पाए गए, जो इनके अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है. इसके कारण एएसआइ प्रभुनाथ राम को सामान्य जीवन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सीतामढ़ी निर्धारित किया गया है. इसके अलावा पांच दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

