सीतामढ़ी. बैरगनिया की पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि पति भाई भूषण बिहारी ने ही शुटर के माध्यम से उक्त हत्या करायी है. इस मामले में मृतका पूर्व प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी एवं शुटर रविन कुमार उर्फ परवा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में हत्या का राज खुल गया. एसपी अमित रंजन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पत्नी की हत्या करवाने हेतु मृतका के पति भाई भूषण बिहारी ने रविन कुमार उर्फ परवा एवं अन्य दो सहयोगियों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्या की पूरी साजिश प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज परिसर में रची गयी थी. यह साजिश तीन-चार माह से की जा रही थी. निर्धारित तिथि को रात्रि लगभग 8.00 बजे रविन कुमार उर्फ परवा द्वारा गोली चलायी गयी. जिससे श्रीमती भूषण बिहारी गंभीर रुप से घायल हो गयी तथा इलाज के क्रम में पटना में उनकी मौत हो गयी. अनुसंधान के क्रम में सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम अनुसंधान की जा रही है. मालूम हो कि दो मई 2025 को बैरगनिया थाना क्षेत्र में पूर्व प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी की हत्या मामले में उनके पति भाई भूषण बिहारी द्वारा दिये गये फर्दबयान केे आधार पर बैरगनिया थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 85/25 दर्ज की गयी थी. जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पूछताछ के बाद गिरफ्तार मृतका के पति व शुटर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
पूर्व प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी की हत्या मामले की जांच में पुलिस टीम ने इस बात का भी खुलासा किया है कि मृतका के पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध था. पत्नी को इस बात की पूरी जानकारी थी तथा उनके द्वारा विरोध किया जा रहा था. भाई भूषण बिहारी ने तीन से चार माह पूर्व ही पत्नी की जीवन बीमा भी कराया था. एसपी अमित रंजन ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि बीमा की राशि हड़पने की नीयत से उसने हत्या की पूरी साजिश की है. तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज की जांच में पति के द्वारा हत्या का आरोप भिन्न पाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है